हैदराबाद, 10 नवंबर तेलंगाना के मंचिर्याल जिले में बुधवार को कोयले की एक खदान में छत ढहने के बाद चार कर्मियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना श्रीरामपुर इलाके में सरकारी सिंगरेनी कोलीरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में उस समय हुई जब छत संबंधी काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि छत का एक हिस्सा चार कर्मियों पर गिर गया जिससे वे मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गयी। मृतक कर्मियों की आयु 32 से 60 वर्ष के बीच है।
एससीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीधर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए और संबंधित अधिकारियों को एक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।’’
एक शीर्ष अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रत्येक मृतक के परिवार के एक योग्य सदस्य को नौकरी देने और 70 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।