गुजरात के नाडियाड में नवजात शिशु को बेचने की कोशिश कर रही चार महिलाएं गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 21, 2021 03:05 PM2021-08-21T15:05:07+5:302021-08-21T15:05:07+5:30

Four women arrested for trying to sell newborn baby in Nadiad, Gujarat | गुजरात के नाडियाड में नवजात शिशु को बेचने की कोशिश कर रही चार महिलाएं गिरफ्तार

गुजरात के नाडियाड में नवजात शिशु को बेचने की कोशिश कर रही चार महिलाएं गिरफ्तार

गुजरात के खेड़ा जिले में नाडियाड नगर में एक नवजात शिशु को बेचने की कथित तौर पर कोशिश कर रही शिशु की मां और तीन अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी महाराष्ट्र के नागपुर में तीन महिलाओं के एक गिरोह ने एक गरीब परिवार की गर्भवती महिला को अपना बच्चा डेढ़ लाख रुपये में उन्हें बेचने का लालच दिया। अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के नाडियाड में संभावित ग्राहकों की तलाश करने से संबंधित एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को एक नकली ग्राहक के रूप में उनसे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद, तीनों आरोपी बच्चे को छह लाख रुपये में बेचने के लिए तैयार हो गईं, और जब उनमें से एक ने बच्चे के साथ नकली ग्राहक से संपर्क किया तो विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम ने तीनों को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बच्चे को एक महिला से खरीदा है जिसे वह बच्चे को जन्म देने के लिए नागपुर से नाडियाड लेकर आईं थीं। उन्होंने बताया कि शिशु की मां को होटल के एक कमरे से पकड़ा गया जहां उसे शिशु को जन्म देने के लिए रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को धारा 370, 114 और 120 बी तथा किशोर न्याय कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four women arrested for trying to sell newborn baby in Nadiad, Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Special Operations Group