जम्मू में बालू के खनन में लगी चार गाड़ियां जब्त
By भाषा | Updated: October 12, 2021 14:38 IST2021-10-12T14:38:42+5:302021-10-12T14:38:42+5:30

जम्मू में बालू के खनन में लगी चार गाड़ियां जब्त
जम्मू, 12 अक्टूबर जम्मू कश्मीर पुलिस ने बालू के अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे चार वाहनों को जब्त किया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान को सख्ती से लागू करने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए जम्मू पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस टीमों ने सोमवार को जम्मू के बेली चरण, झज्जर कोटली और पौनीचक इलाकों में बालू के अवैध खनन में शामिल चार वाहनों को रोका और उन्हें जब्त कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।