शोपियां जिले में चार आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों दावा-कश्मीर से हुआ अल कायदा का सफाया
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 22, 2020 15:50 IST2020-04-22T15:50:21+5:302020-04-22T15:50:21+5:30
शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए तीनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद अर्थात अल-कायदा की कश्मीर शाखा से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं।

सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेलहूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।
जम्मू: ठीक आईएसआईएस की तरह कश्मीर में अल-कायदा को पूरी तरह खत्म कर देने के दावे के दो महीनों के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने कश्मीर से अल कायदा का सफाया कर दिया है। यह दावा आज ढेर किए गए चार आतंकियों की मौत के बाद किया गया है। फरवरी में भी अल-कायदा की कश्मीर शाखा के तीन आतंकियों को ढेर कर ऐसा दावा किया गया था और उससे कुछ महीने पहले भी ऐसा ही दावा कश्मीर में सक्रिय अल-कायदा तथा आईएस के आतंकियों के प्रति किया गया था।
शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए तीनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद अर्थात अल-कायदा की कश्मीर शाखा से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च आप्रेशन चलाया। घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षाबलों ने उन्हें समर्पण के लिए कहा। इसके बाद भी आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेलहूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि यहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
पिछले एक सप्ताह से सोपोर में आतंकवादियों की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। कश्मीर में पिछले दस दिनों के भीतर सुरक्षाबलों पर यह पांचवां हमला है। पिछले तीन की बात करें तो सुरक्षाबलों ने सोपोर से पांच आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है जबकि इससे पहले हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद जबकि दो घायल हो गए थे। इलाके में और भी आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में सर्च आपरेशन जारी रखा हुआ है।