युवती से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार छात्र गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 24, 2021 18:16 IST2021-03-24T18:16:52+5:302021-03-24T18:16:52+5:30

Four students arrested for gang-raping a girl | युवती से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार छात्र गिरफ्तार

युवती से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार छात्र गिरफ्तार

महोबा (उत्तर प्रदेश), 24 मार्च उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मलकपुरा मुहल्ले की 20 साल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को चार छात्रों को गिरफ्तार किया।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में किराये के कमरे में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों (उम्र 19 से 21 साल के बीच) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है।

वहीं, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार दुबे ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में घटना का समय 21-22 मार्च की रात बताया है, लेकिन मामला आज दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four students arrested for gang-raping a girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे