बहराइच में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 9, 2021 14:13 IST2021-04-09T14:13:59+5:302021-04-09T14:13:59+5:30

Four smugglers arrested with rare species of turtles in Bahraich | बहराइच में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बहराइच में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बहराइच (उप्र) नौ अप्रैल बहराइच की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह प्रतिबंधित व दुर्लभ प्रजाति के कछुओं तथा शिकार करने के उपकरणों सहित चार वन्यजीव शिकारी तस्करों को गिरफ्तार किया है।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह शहर के झिंगहाघाट मोड़ पर पुलिस टीम ने चार तस्करों को प्रतिबंधित दुर्लभ प्रजाति के शिकार कर लाए गये एक- एक जीवित कछुओं व उनको पकड़ने के दो लोहे के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है।

निरीक्षक ने बताया कि कछुओं के साथ पकड़े गये शिकारी तस्कर शेरू कुमार, पिंटू, अजय और अनिल शहर के मंसूरगंज इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी बरामद कछुओं को तस्करी कर जिले के बाहर ले जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत के माध्यम से जेल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four smugglers arrested with rare species of turtles in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे