चतरा में एक करोड़ रुपये़ मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:13 IST2021-08-04T00:13:03+5:302021-08-04T00:13:03+5:30

Four smugglers arrested with brown sugar worth Rs 1 crore in Chatra | चतरा में एक करोड़ रुपये़ मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चतरा में एक करोड़ रुपये़ मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चतरा (झारखंड), तीन अगस्त चतरा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर थाना के दरियातू गांव एवं उपायुक्त कार्यालय के पास से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के 805 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

चतरा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रिषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी जिसमें ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई।

उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तस्करों में बलराम कुमार दांगी ,दीपक यादव (दोनों ग्राम दरियातु) जितेंद्र कुमार उर्फ काली (सुरही मुहल्ला) तथा राहुल कुमार (कटकमदाग-हजारीबाग) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से नकद दो लाख चार हजार छः सौ रुपये, मारुति आई टेन कार व एक्टिव मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के दरियातु गांव में पवन कुमार दांगी के घर पर छापेमारी की गई। इस क्रम में पुलिस को देखकर अन्य तस्कर भाग निकले जबकि दो तस्करों को खदेड़कर पकड़ा गया। इसी क्रम में अनिल दांगी के घर के समीप से आई-10 हुंडई कार बरामद की गयी। कार से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में चतरा शहर के उपायुक्त कार्यालय के समीप से दो तस्करों को 780 ग्राम ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग एक करोड़़ रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्करों को कोविड जांच के पश्चात एनडीपीएस अधिनियम के तहत कांड संख्या 193/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four smugglers arrested with brown sugar worth Rs 1 crore in Chatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे