पंजाब के चार मंत्री, पीपीसीसी महासचिव कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:55 IST2021-08-24T17:55:19+5:302021-08-24T17:55:19+5:30

Four Punjab ministers, PPCC general secretary to meet Congress high command | पंजाब के चार मंत्री, पीपीसीसी महासचिव कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे

पंजाब के चार मंत्री, पीपीसीसी महासचिव कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (पीपीसीसी) महासचिव और राज्य के चार मंत्रियों ने 2017 के चुनावों के दौरान किए गए वादों में से कुछ के पूरा नहीं होने के मुद्दों को लेकर कांग्रेस आलाकमान से मिलने का फैसला किया है। इन नेताओं का कहना है कि इन मुद्दों को ‘‘मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हल नहीं किया जा रहा है।’’ इस घटनाक्रम से पंजाब कांग्रेस में संकट गहराने की उम्मीद है और इसे अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुले विद्रोह के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी के कई विधायक और मंत्री मंगलवार को यहां एकत्रित हुए और उन वादों को लेकर चिंता व्यक्त की, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है। इन वादों में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामलों में न्याय में देरी, मादक पदार्थ रैकेट में शामिल बड़े लोगों को पकड़ना और बिजली खरीद समझौतों को रद्द करना शामिल है। बैठक के बाद, पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कई विधायक 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए उन वादों को लेकर चिंतित हैं जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। चन्नी ने कहा, ‘‘हमारे मुद्दे हल नहीं हो रहे हैं। हमें अब विश्वास नहीं है कि इन मुद्दों का समाधान किया जायेगा।’’ चन्नी के साथ मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी थे। चन्नी ने कहा कि वे इन मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान से बैठक के लिए समय मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज स्थिति ऐसी है कि मुख्यमंत्री (अमरिंदर सिंह) के साथ हमारे मुद्दे नहीं सुलझ रहे हैं और इसलिए हम पार्टी आलाकमान से मिलने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके अलावा तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीपीसीसी महासचिव परगट सिंह पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Punjab ministers, PPCC general secretary to meet Congress high command

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे