पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:10 IST2021-02-14T17:10:05+5:302021-02-14T17:10:05+5:30

Four people killed in West Bengal due to dumper | पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में डंपर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

वर्द्धमान (पश्चिम बंगाल), 14 फरवरी पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्द्धमान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर तेज गति से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब दिहाड़ी मजदूर बस पकड़ने के लिए अलिशा क्षेत्र में सड़क पार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मजदूर बांकुड़ा जिले जा रहे थे तभी कोलकाता जा रहे एक डंपर की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि डंपर की चपेट में आने के बाद एक दंपति और उनकी बहू को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चौथा व्यक्ति इसी परिवार का पड़ोसी था और उनकी मौत एक अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people killed in West Bengal due to dumper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे