बदायूं में कार की टक्कर में बच्ची समेत चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 24, 2021 11:36 IST2021-07-24T11:36:09+5:302021-07-24T11:36:09+5:30

Four people including a girl died in a car collision in Badaun | बदायूं में कार की टक्कर में बच्ची समेत चार लोगों की मौत

बदायूं में कार की टक्कर में बच्ची समेत चार लोगों की मौत

बदायूं (उप्र), 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में बिसौली-आंवला मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार की टक्‍कर में मोटरसाइकिल सवार एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई।

बदायूं के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने शनिवार को बताया कि बरेली जिले के आंवला क्षेत्र के ढिलवारी गांव निवासी नरेश की बेटी पूजा की शादी बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र के गांव अंबियापुर में हुई है। शुक्रवार को पूजा के घर पर कोई आयोजन था जहां नरेश (45) अपनी छोटी बेटी नंदिनी (8), गांव के ही अपने मित्र मेहरबान (42) और नरेश (44) के साथ एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

उन्होंने बताया,‘‘ इनमें से कोई हेलमेट नहीं पहने था, जैसे ही ये लोग धर्मपुर बिहारीपुर गांव के पास पहुंचे कि सामने से आती तीव्र गति एक कार ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां नरेश और मेहरबान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में रेफर किये गये नरेश और नंदिनी की उपचार के दौरान मौत हो गई।’’

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है लेकिन उसका चालक फरार हो गया। वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people including a girl died in a car collision in Badaun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे