बिजनौर में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 10, 2021 10:23 IST2021-02-10T10:23:19+5:302021-02-10T10:23:19+5:30

Four people died in two cars collision in Bijnor | बिजनौर में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत

बिजनौर, 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार घटना मंगलवार-बुधवार रात लगभग साढ़े 12 बजे थाना स्योहारा अंतर्गत गांव सुल्तानपुर के पास एक स्कूल के सामने हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना में एक कार में सवार उत्तर प्रदेश के शामली के निवासी नमनपाल (28) और मुजफ्फरनगर के रहने वाले संदीप (30) तथा उत्तराखंड में हरिद्वार के निवासी रावली महमूद की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया, ‘‘वहीं, घटना में बिहार के सीवान के रहने वाले दीपक सिंह (25) और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले अंकित (26) घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, जहां उपचार के दौरान दीपक की भी मौत हो गयी।’’

पुलिस के अनुसार घटना के बाद अन्य कार चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died in two cars collision in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे