नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 25, 2020 22:00 IST2020-12-25T22:00:04+5:302020-12-25T22:00:04+5:30

Four people died in a car-truck collision in Nagpur | नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

नागपुर में कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

नागपुर, 25 दिसंबर नागपुर में वर्धा रोड पर खपरी में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार तीन आईटी कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना मिहान फ्लाईओवर पर हुई ।

पुलिस ने कहा,‘‘मृतकों की पहचान पीयूष टेकाड़े (25), नेहा गजभिये (25), पायल कोचे (27) और कार चालक बालकृष्ण उइके (34) के रूप में हुई है। वहीं आशीष सरनयाल (27) नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। वे दाहेगांव सेज स्थित अपने कार्यालय से लौट रहे थे।”

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died in a car-truck collision in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे