पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक व्यक्ति ने चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
By भाषा | Updated: November 13, 2020 13:06 IST2020-11-13T13:06:24+5:302020-11-13T13:06:24+5:30

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक व्यक्ति ने चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
आसनसोल, 13 नवंबर पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में शराब की एक दुकान पर एक व्यक्ति ने चार लोगों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जो संभवत: मानसिक रूप से अस्थिर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से तीन लोग आसनसोल के शिवपुर इलाके में शराब की एक दुकान के भीतर सो रहे थे, तभी मध्यरात्रि में आरोपी ने डंडे से अचानक उन पर हमला कर दिया। वह उन पर ताबड़तोड़ वार करता रहा।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की चीखें सुनकर कुछ स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे। कुछ लोगों ने नजदीक के पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाहर आकर आरोपी ने वहां पहुंचे एक और व्यक्ति पर हमला कर दिया।
बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि चारों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।