तत्काल रिण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 3, 2021 01:23 IST2021-01-03T01:23:16+5:302021-01-03T01:23:16+5:30

Four people arrested for running an instant loan app | तत्काल रिण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

तत्काल रिण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

चेन्नई, दो जनवरी चेन्नई में कथित रूप से तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप कथित रूप से चलाने को लेकर दो चीनी नागरिकों को समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि यहां दाखिल शिकायत के आधार पर की गई जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी चीन से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दो भारतीय बेंगलुरु से कॉल सेंटर चला रहे थे और उन्होंने लोगों को ऑनलाइन माध्यम से तत्काल रिण मुहैया कराने के लिये 100 से अधिक लोगों को काम पर रख रखा था।

पुलिस ने कहा कि हर कर्मचारी को एक सप्ताह में कम से कम 10 लोगों को तत्काल रिण मुहैया कराने का काम दिया जाता था और ऐसा नहीं करने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती थी।

चीनी नागरिक दो भारतीयों की मदद से कॉल सेंटर चला रहे थे।

चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल के अनुसार सभी को 31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for running an instant loan app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे