अमरावती में बार में व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 14:38 IST2021-06-27T14:38:36+5:302021-06-27T14:38:36+5:30

Four people arrested for killing man in bar in Amravati | अमरावती में बार में व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

अमरावती में बार में व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

मुंबई, 27 जून महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अमोल पाटिल की उस समय हत्या कर दी गई जब वह शनिवार देर रात को अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर एक बार में बैठा था। शिवसेना का पदाधिकारी बताए जा रहे पाटिल पर हत्या के दो मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों ने बार में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए, फिर उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया और उसकी पिटायी की जिससे उसकी मौत हो गयी। चार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दो भाइयों - संदीप और प्रवीण दोबले; अविनाश पांडे और रुपेश घागरे के रूप में की गयी है। मामले में एक व्यक्ति वांछित है। यह पुरानी रंजिश का मामला लगता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for killing man in bar in Amravati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे