मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:55 IST2021-07-25T18:55:27+5:302021-07-25T18:55:27+5:30

Four people arrested for killing BJP worker's father in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 जुलाई मुजफ्फरनगर के भालवा गांव में रविवार को चार लोगों को पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता के पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सुशील कुमार के पिता श्याम सिंह का शव 21 जुलाई को मिला था। उनका गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक कुमार ने हाल ही में गांव में अवैध रूप से गाय को काटे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

अहमद ने कहा कि हत्या के मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उनमें से चार को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिये प्रयास किए जा रहे हैं।

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान आस मोहम्मद, शकील, सुक्का और जुल्फिकार के तौर पर हुई है।

इस बीच] ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for killing BJP worker's father in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे