सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 7, 2021 14:34 IST2021-07-07T14:34:40+5:302021-07-07T14:34:40+5:30

Four people arrested for cheating in the name of getting recruited in the army | सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), सात जुलाई शाहजहांपुर जिले में सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि तिलहर निवासी नबी हसन ने 30 जून को शिकायत की थी, कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर भूपेंद्र सिंह समेत कुछ लोगों ने उससे तीन लाख 70 हजार रुपए ले लिए हैं। लेकिन सेना में भर्ती नहीं करा पाने पर जब उसने पैसा वापस मांगा तो उन्होंने उसे पैसा नहीं लौटाया।

उन्होंने बताया कि आरोप सही पाए जाने पर चार जुलाई को तिलहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र, निवास तथा जाति प्रमाण पत्रों के अलावा नकली वॉकी टाकी, लैपटॉप आदि भी बरामद हुए हैं ।

आनंद ने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक ने भिंड में अपना कार्यालय बना रखा था, तथा यहां शाहजहांपुर में उसने अपने एजेंट बना दिए थे,जो सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से पांच से छह लाख़ रुपए लेते थे,जिनमें से तीन लाख़ रुपए अभिषेक को भेज दिये जाते थे ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिषेक फर्जी प्रमाणपत्र आदि के द्वारा अभ्यर्थी को झूठा आश्वासन देता रहता था । बाद में युवाओं की फर्जी नाप तोल तथा दौड़ भी किसी कालेज के मैदान में करा देता था ताकि युवकों को लगे कि उसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही है ।

पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, प्रभात तथा मध्य प्रदेश के भिंड निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभिषेक सिंह समेत पांच आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for cheating in the name of getting recruited in the army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे