झांसी में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में चार नन को कुछ देर के लिए रोका गया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 23:02 IST2021-03-23T23:02:38+5:302021-03-23T23:02:38+5:30

Four nuns were briefly detained in Jhansi on charges of forced conversion | झांसी में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में चार नन को कुछ देर के लिए रोका गया

झांसी में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में चार नन को कुछ देर के लिए रोका गया

झांसी (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने चार नन को एक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर कुछ देर के लिए उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने मंगलवार केा बताया कि शिकायत थी कि दो महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत का कोई आधार नहीं था और चारों महिलाओं को अगली ट्रेन से ओडिशा में उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया।

स्थानीय बजरंग दल के नेता अजय शंकर तिवारी और कार्यकर्ताओं द्वारा 19 मार्च को हंगामा किए जाने के कारण दिल्ली से राउरकेला जा रहे उत्कल एक्सप्रेस से चारों नन को जीआरपी ने पूछताछ के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा था।

जीआरपी के क्षेत्राधिकारी नईम अंसारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उन महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पूछताछ के दौरान कुछ भी सामने नहीं आया और चारों यात्रियों को अगली ट्रेन से जाने दिया गया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four nuns were briefly detained in Jhansi on charges of forced conversion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे