छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन अचानक हुए इस हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सात जवान घायल हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है। नक्सलियों ने ये हमला तब किया जब पुलिस जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे।
बता दें कि 23 जनवरी यानी कल भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस का पलड़ा भारी होते देख नक्सली हथियार छोड़ फरार हो गए थे। उससे पहले 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर में तीन शक्तिशाली आईईडी बिछाया था, जिसे पुलिस वालों ने समय से पहले बी बरामद कर लिया।