दिल्ली में मासूम बच्चे के अपहरण में किशोर समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:11 IST2021-12-30T19:11:44+5:302021-12-30T19:11:44+5:30

Four including juvenile arrested in kidnapping of innocent child in Delhi | दिल्ली में मासूम बच्चे के अपहरण में किशोर समेत चार गिरफ्तार

दिल्ली में मासूम बच्चे के अपहरण में किशोर समेत चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दो साल के मासूम के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी तनु (20), आजादपुर निवासी विपिन (22) तथा आदर्श नगर के रहने वाले मोहम्मद सलमान (19) के तौर पर की गयी है ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को सूचना मिली थी कि राजधानी कॉलेज के पास फ्लाईओवर से दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला ।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने बताया कि तकनीकी सहायता की मदद से एक संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इस पूरे मामले की ‘मांस्टरमाइंड’ तनु शमिल थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including juvenile arrested in kidnapping of innocent child in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे