जम्मू कश्मीर में चार मादक पदार्थ तस्कर पकड़े गए
By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:02 IST2021-08-07T21:02:54+5:302021-08-07T21:02:54+5:30

जम्मू कश्मीर में चार मादक पदार्थ तस्कर पकड़े गए
जम्मू, सात अगस्त जम्मू कश्मीर के सांबा और जम्मू जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में चार कथित मादक पदार्थ तस्करों को 22.5 ग्राम हेरोइन और 30,000 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को सांबा जिले के पेखेरी के पास विजयपुर निवासी हाशम अली और लियाकत अली को तलाशी के दौरान उनके पास से 22.5 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली में जांच के दौरान उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी शौकत अहमद और मशकूर अहमद को उनके पास से प्रतिबंधित स्पैस्मो प्रॉक्सीवॉन के 30,000 कैप्सूल बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि चारों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।