राजस्थान में चार गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश मुक्त कराए गए

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:21 IST2021-08-28T21:21:51+5:302021-08-28T21:21:51+5:30

Four cow slaughterers arrested in Rajasthan, 24 cows freed | राजस्थान में चार गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश मुक्त कराए गए

राजस्थान में चार गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश मुक्त कराए गए

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे 24 गोवंश को मुक्त करवाया और चार कथित गोतस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में थाने में आकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने के आरोप में दो कथित गोरक्षकों को भी गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में बताया कि गोतस्करी के आरोप में मकसुद, चोरू खां, साजिद व अस्त अली को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की धमकी देने के लिए कथित गोरक्षक भावेश सिंह व प्रतीक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना पर की गई नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रकों में ठूंस ठूंस कर भरी 24 गायों को मुक्त करा, उन्हें कांठल गौशाला को सौंप दिया गया जबकि चारों गोतस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गोतस्कर पकड़े जाने की सूचना पर रमेश शर्मा, गोपाल मोदी,भावेश धौबी, भावेश सिंह व प्रतीक सिंह के साथ 5-6 अन्य व्यक्ति आये व अपने आपको गोरक्षक बताकर उत्पात मचाने लगे। गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके हवाले करने, अन्यथा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने लगे। सिद्धू ने बताया कि थाने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने भावेश व प्रतीक सिंह को समझाने की कोशिश की,लेकिन दोनों मरने मारने पर आमदा रहे और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ प्रतापगढ बंद कराने की धमकियां देने लगे, जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four cow slaughterers arrested in Rajasthan, 24 cows freed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Choru Khan