बंधुआ मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार बच्चे छुड़ाए गए, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 27, 2021 02:53 PM2021-07-27T14:53:31+5:302021-07-27T14:53:31+5:30

Four children being taken for bonded labor were rescued, three people arrested | बंधुआ मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार बच्चे छुड़ाए गए, तीन लोग गिरफ्तार

बंधुआ मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार बच्चे छुड़ाए गए, तीन लोग गिरफ्तार

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में पुलिस ने बंधुआ मज़दूरी कराने के लिए मेरठ ले जाए जा रहे चार बच्चों को छुड़ा लिया और मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम जब पुलिस ने हिंदुआरी स्थित ढाबे के पास सफेद रंग की बिना ‘नम्बर प्लेट’ की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें कुछ बच्चे बैठे थे और कुछ लोग बाहर खड़े थे। पूछने पर बच्चों ने बाहर खड़े लोगों में से एक को संरक्षक बताया। पूछताछ के बाद पता चला कि वाहन में सवार चारों बच्चे नाबालिग हैं और उन्हें बंधुआ मजदूरी के लिए मेरठ ले जाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सच सामने आने के बाद पुलिस ने बाहर खड़े नवीन कुमार, सोविंदर और जगदीश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुक्त कराए गए बच्चों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे उन बच्चों से बंधुआ मजदूरी कराने के लिए उन्हें मेरठ ले जा रहे थे। ऐसे बच्चों से काम कराने के बदले उन्हें प्रति बच्चा 5000 रुपये दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four children being taken for bonded labor were rescued, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे