भिवानी नगर परिषद अध्यक्ष सहित चार पर हमला, तीन की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:37 IST2021-08-19T18:37:00+5:302021-08-19T18:37:00+5:30

Four attacked including Bhiwani city council president, three are in critical condition | भिवानी नगर परिषद अध्यक्ष सहित चार पर हमला, तीन की हालत गंभीर

भिवानी नगर परिषद अध्यक्ष सहित चार पर हमला, तीन की हालत गंभीर

हरियणा में भिवानी नगर परिषद के अध्यक्ष रणसिंह यादव और उपाध्यक्ष मामन चंद सहित चार व्यक्तियों पर कथित तौर पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें घायल हुए रणसिंह, पार्षद नरेन्द्र सर्राफ व ठेकेदार सुरेन्द्र बडेसरा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, इस हमले में घायल भिवानी नगर परिषद अध्यक्ष रणसिंह यादव को गुरुग्राम के एक अस्पताल व अन्य दो को हिसार के एक अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मामन चंद भिवानी के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अनाज मंडी चौकी प्रभारी उमेद सिंह ने कहा कि नगर परिषद उपाध्यक्ष मामन चंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शिकायत में रामअवतार ठेकेदार व उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार घटना बुधवार देर रात अनाज मंडी के पास टाउन पार्क की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार रामअवतार ठेकेदार ने अपने चार करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर इन सभी को वहां बुलाया था। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष मामन चंद का आरोप है कि वहां रामअवतार व 20-25 अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four attacked including Bhiwani city council president, three are in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bhiwani Municipal Council