रिश्वत मामले में कृषि उपज मंडी सचिव सहित चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:37 IST2020-12-18T22:37:52+5:302020-12-18T22:37:52+5:30

Four arrested, including secretary of agricultural produce market in bribery case | रिश्वत मामले में कृषि उपज मंडी सचिव सहित चार गिरफ्तार

रिश्वत मामले में कृषि उपज मंडी सचिव सहित चार गिरफ्तार

जयपुर, 18 दिसम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को तीन अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करके कृषि उपज मंडी सचिव व कनिष्ठ सहायक व पुलिस हेड कांस्टेबल सहित चार लोगों को कथित तौर पर रिश्वत राशि लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सरदारशहर कृषि उपज मंडी के सचिव घनश्याम मीना व चुरू कृषि उपज मंडी के कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी ने परिवादी से फल सब्जी मंडी में बने टीन शेड में तराजू व सब्जी रखने की जगह दिलाने के नाम पर 40 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी घनश्याम मीना और जगदीश प्रसाद सैनी को परिवादी से 40 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनके निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

उन्होंने बताया कि वहीं करौली जिले के सपोटरा थाने के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह को दुर्घटना प्रकरण में कार्रवाई करने की एवज में शुक्रवार को परिवादी से तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह नागौर जिले में ग्राम पंचायत कलवाणी के कनिष्ठ सहायक विकास कुमार को परिवादी से 10000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मस्टरोल जारी करने व अन्य काम के लिए यह रिश्वत मांगी थी और शिकायत के सत्यापन के दौरान वह 5000 रुपये पहले ही ले चुका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested, including secretary of agricultural produce market in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे