सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दो लोगों की मौत से जुड़े मामले में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 27, 2021 14:48 IST2021-03-27T14:48:12+5:302021-03-27T14:48:12+5:30

Four arrested in connection with two deaths while cleaning septic tank | सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दो लोगों की मौत से जुड़े मामले में चार गिरफ्तार

सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दो लोगों की मौत से जुड़े मामले में चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 मार्च पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक शादीघर (बैंक्वेट हॉल) के सेप्टिक टैंक को साफ करने के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से दो श्रमिक की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाउसकीपिंग कर्मी राहुल, महाप्रबंधक आमिर खान और सभागार के दो निदेशकों जोहित उर्फ जिमी अरोड़ा और गिरीश महेंद्रु को शुक्रवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि त्रिलोकपुरी के रहनेवाले 35 वर्षीय लोकेश और 40 वर्षीय प्रेमचंद बृहस्पतिवार शाम में टैंक की सफाई के लिए उसके भीतर गए थे लेकिन वह बाद में वहां मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि श्रमिकों को रक्षात्मक उपकरण पहनने के लिए नहीं दिया गया था और काम के लिए 3,000 रुपये देने की पेशकश की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) दीपक यादव ने कहा कि सभागार की गृह-व्यवस्था देखने वाले कर्मी ने इन दोनों को शाम सात बजकर 30 मिनट पर सफाई के लिए बुलाया था और रात करीब 10 बजे दोनों मृत पाए गए।

अग्निशमन विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एमसीडी की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पीड़ित खानपान से संबंधित कार्य के लिए वहां गए थे लेकिन उन्हें सेप्टिक टैंक साफ करने को मजबूर किया गया और कोई रक्षात्मक उपकरण भी पहनने को नहीं दिए गए।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और हाथ से मैला ढोना निषेध और पुनर्वास अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested in connection with two deaths while cleaning septic tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे