हैदराबाद/नयी दिल्ली: पुलिस ने कहा है कि हैदराबाद में जली हालत में जिस महिला पशु चिकित्सक का शव मिला है, हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था।
उधर, तेलंगाना के एक मंत्री ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि महिला को अपनी बहन की जगह पुलिस को फोन करना चाहिए था। पुलिस ने बताया कि बलात्कार और हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से देशभर में रोष है।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे एवं निकाय प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि वह मामले पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रखेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर हैरानी जताते हुए इसे खौफनाक और बिना उकसावे की हिंसा बताया और कहा कि यह कल्पना से परे है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले के मद्देनजर सभी राज्यों को परामर्श जारी करेगा कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।
तेलंगाना गृह मंत्री ने दिया विवादित बयान
इस बीच, राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने अपनी इस कथित टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया कि महिला को अपनी बहन की बजाय पुलिस को फोन करना चाहिए था। हालांकि, अली के करीबी सूत्रों ने कहा कि मंत्री सिर्फ यह कहना चाह रहे थे कि पुलिस को सूचित करने से उसकी मदद हो सकती थी। अली ने पशु चिकित्सक के माता-पिता से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
अली ने कहा, ‘‘यह लड़की मेरी बेटी जैसी है। मुझे घटना पर दुख है... पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’
पुलिस ने दी घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, महिला अस्पताल गई थी और बुधवार शाम घर लौट आई थी। वह शाम को पांच बजकर करीब 50 मिनट पर दूसरे क्लिनिक के लिए रवाना हुई और अपनी दोपहिया गाड़ी शमशाबाद टोल प्लाजा के पास खड़ी कर साझेदारी वाली (शेयर्ड) कैब ली।
उसकी छोटी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि महिला ने बुधवार रात नौ बजकर 22 मिनट पर उसे कॉल की थी और कहा था कि वह अब भी टोल प्लाजा पर है और किसी ने उससे कहा है कि उसकी स्कूटी के पहिए की हवा निकल गई है तथा मदद की पेशकश की है। उसने अपनी बहन को यह भी बताया था कि वह डर रही है, क्योंकि पास में एक लॉरी है और जिन्होंने उसकी मदद करने की पेशकश की थी वे गाड़ी के पास हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने रात नौ बजकर 44 मिनट पर फिर अपनी बहन को फोन किया लेकिन तब फोन बंद था। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पशु चिकित्सक का शव हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास गुरुवार को मिला जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है जहां वह आखिरी बार देखी गई थी।
रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘ हत्या से दुखी और गुस्से में हूं... मुझे यकीन है कि तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक और पुलिस यह जघन्य अपराध करने वाले जानवरों को पकड़ लेंगे तथा जल्द से जल्द इंसाफ दिलाएंगे। मैं निजी तौर पर मामले पर नजर भी रखूंगा। कोई संकट में हो तो, कृपया 100 नम्बर पर फोन करे।’’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने घटना पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं डॉक्टर के साथ बलात्कार और उनकी हत्या की जघन्य घटना से स्तब्ध हूं। कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा कैसे कर सकता है, यह अकल्पनीय है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं के मृतका के परिवार के साथ हैं।’’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि महिला की हत्या में शामिल सभी लोग पकड़े जाएं और उन्हें सजा दी जा सके। उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘गृह मंत्रालय सभी राज्यों को एक परामर्श भेजेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा सकें।’’
रेड्डी ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार की ओर से, मैं राज्य सरकार के अधिकारियों से बात कर रहा हूं। तेलंगाना के डीजीपी भी आज दिल्ली आ रहे हैं और वह मुझसे मुलाकात करेंगे। मामले में लिप्त सभी लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए और किसी वकील को भी उनका मामला नहीं लड़ना चाहिए।’’