नोएडा में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 12:20 IST2021-06-03T12:20:13+5:302021-06-03T12:20:13+5:30

Four arrested for selling liquor illegally in Noida | नोएडा में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार

नोएडा में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार

नोएडा, तीन जून जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में विभिन्न जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना फेस-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हिंडन नदी के पुस्ता के पास से शराब तस्कर रिंकू को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 28 पौआ शराब बरामद की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक अन्य शराब तस्कर अभिमन्यु को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 40 पौआ शराब बरामद की।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने भी सबी आलम और हरीश कुमार को गिरफ्तार कर इनके पास से 27 पौआ शराब बरामद की। इनकी गिरफ्तारी मोरना गांव के पास से हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for selling liquor illegally in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे