अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में चार गिरफ्तार, अपह्रत युवक सकुशल बरामद
By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:00 IST2021-07-18T22:00:22+5:302021-07-18T22:00:22+5:30

अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में चार गिरफ्तार, अपह्रत युवक सकुशल बरामद
जयपुर, 18 जुलाई राजस्थान के बाड़मेर शहर से एक युवक का अपहरण करके दो लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने अपह्रत को सकुशल बरामद करके चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों में धर्मवीर जाट (25), भोमा राम (22), उतमा राम (23) व सुखबीर (22) शामिल हैं।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के अनुसार 17 जुलाई की शाम को मगना राम ने सूचना दी कि उसके बेटे मोहन का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है और दो लाख रुपये मांग कर रहे हैं।
बयान के अनुसार पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचने की योजना बनाई जिसके अनुसार मगना राम द्वारा फोन करके अपहरणकर्ताओं को रकम लेने चौहटन चौराहा बुलाया जहां से पुलिस टीम ने सावधानी से रकम लेने आये धर्मवीर जाट व भोमा राम को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया।
बयान के अनुसार पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य दो साथियों का तिलक नगर मे छिपे होने की जानकारी दी जिस पर टीम ने वहां उतमा राम व सुखबीर को पकड़ लिया। बयान के अनुसार अपह्रत मोहन लाल को सकुशल छुड़ा लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।