दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 11:52 IST2021-06-28T11:52:34+5:302021-06-28T11:52:34+5:30

Four arrested for gang rape of Dalit teenager | दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार

दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार गिरफ्तार

महोबा (उप्र), 28 जून महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार माह पूर्व 13 वर्षीय दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।

श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों बीपी सिंह, रामबाबू सिंह, रघु रैकवार और आशा कार्यकर्ता सुशीला को गिरफ्तार किया है तथा घटना के बाबत उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी मामले में नामजद शत्रुघ्न सिंह की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह घटना चार माह पहले हुई थी। उस समय पीड़िता एक दुकान से कुछ सामान खरीद कर अपने घर लौट रही थी, तभी बीपी सिंह, रामबाबू सिंह, रघु रैकवार एवं शत्रुघ्न सिंह ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया था।

शर्मा ने बताया कि बलात्कार के बाद गर्भवती हुई दलित किशोरी की हालत गत शुक्रवार को बिगड़ने पर सुशीला उसे चुपचाप अस्पताल ले गयी और वहां गर्भपात की गोलियां खिलाने के कारण उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। इसके बाद ही पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी हुई और इस सिलसिले में रविवार को मामला दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में चार आरोपियों पर बलात्कार करने और सुशीला पर षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शीघ्र ही पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for gang rape of Dalit teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे