केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा के स्वागत में हवाई फायरिंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:29 IST2021-08-18T20:29:29+5:302021-08-18T20:29:29+5:30

Four arrested for firing in the air to welcome Union Minister Bhagwant Khuba | केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा के स्वागत में हवाई फायरिंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा के स्वागत में हवाई फायरिंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा का जिला मुख्यालय शहर यादगिर में स्वागत करने के लिए कथित तौर पर हवाई फायरिंग करने के आरोप में चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंत्री के समर्थकों ने पद संभालने के बाद शहर में खुबा की पहली यात्रा को यादगार बनाने के लिए 'जन आशीर्वाद यात्रा' का आयोजन किया था। कार्यक्रम के लिए पूरे शहर में झंडे, बंदनवार, बैनर और पोस्टर लगाए गए। केंद्रीय मंत्री को माला, शॉल और 'मैसुरु पेटा' (मैसुरु पगड़ी) पहनाकर स्वागत किया गया। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिखाया गया है कि नारेबाजी, भाजपा के झंडे लहराने और पटाखे फोड़ने के बीच उनके चार समर्थकों ने अपनी देसी राइफलों से हवा में फायरिंग की। मौके पर पुलिस के जवान मौजूद थे। बाद में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमने शरणप्पा, मोनप्पा, निंगप्पा और देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।" बीदर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद और हाल ही में केंद्रीय अक्षय ऊर्जा, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री बनाए गए खुबा ने बाद में अपने समर्थकों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने गोलियां नहीं चलाईं, बल्कि केवल पटाखे फोड़े। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। ज्ञानेंद्र ने कहा, "मैंने पुलिस से रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मैं इस मामले को देखूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for firing in the air to welcome Union Minister Bhagwant Khuba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP