मिस केरल प्रतियोगिता की पूर्व विजेता, दूसरे स्थान पर रही युवती की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 10:07 IST2021-11-01T10:07:38+5:302021-11-01T10:07:38+5:30

Former winner of Miss Kerala contest, second place girl dies in road accident | मिस केरल प्रतियोगिता की पूर्व विजेता, दूसरे स्थान पर रही युवती की सड़क हादसे में मौत

मिस केरल प्रतियोगिता की पूर्व विजेता, दूसरे स्थान पर रही युवती की सड़क हादसे में मौत

कोच्चि, एक नवंबर मिस केरल प्रतियोगिता की पूर्व विजेता और दूसरे स्थान पर रही युवती की वईटिला के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम की निवासी एंसी कबीर (24) और त्रिशूर की निवासी अंजना शाजन (25) की कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचाने की कोशिश में अचानक घूम गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ। कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उनके साथ कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। वह त्रिशूर के माला का निवासी है। हालांकि, घायल हुए अन्य एक व्यक्ति की हालत स्थिर है।’’

पुलिस को संदेह है कि केवल चालक ने ही ‘सीटबेल्ट’ लगाई थी।

एंसी कबीर और अंजना शाजन ने 2019 में मिस केरल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। एंसी इस प्रतियोगिता की विजेता थीं और अंजना दूसरे स्थान पर रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former winner of Miss Kerala contest, second place girl dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे