माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को फरार घोषित किया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 1, 2019 05:13 IST2019-07-01T05:13:58+5:302019-07-01T05:13:58+5:30

Former Vice-Chancellor of Makhan Lal University, BK Kheyala declared as absconder | माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को फरार घोषित किया

File Photo

माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी.के. कुठियाला को ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो) ने फरार घोषित कर दिया है. कुठियाला पर नियम विरुद्ध नियुक्तियों और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप है. पूर्व कुलपति की गिरफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने हरियाणा के पंचकुला स्थित उनके दफ्तर और घर पर दबिश दी, लेकिन कुठियाला नहीं मिले, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें फरार घोषित कर दिया है. 

संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. ईओडब्ल्यू के मुताबिक कुठियाला की तलाश में टीम गुरुवार रात पंचकुला के लिए रवाना हुई थी. शनिवार को सबसे पहले सेक्टर 12 स्थित कुठियाला के घर पर दबिश दी गई, जब वे नहीं मिले तब उनके पीए और अन्य स्टाफ से फरारी पंचनामा पर ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने हस्ताक्षर कराए. 

कुठियाला हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका दिल्ली में भी आवास होने की जानकारी ईओडब्ल्यू को मिली है. पता चला है कि प्रो. कुठियाला ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है. 25 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा को लेकर हुई बैठक में भी कुठियाला उपस्थित नहीं थे.

उल्लेखनीय है कि कुठियाला सहित 20 कर्मचारियों के खिलाफ माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय अनियमितताएं और नियम विरुद्ध नियुक्तियों को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.

Web Title: Former Vice-Chancellor of Makhan Lal University, BK Kheyala declared as absconder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे