पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू का निधन

By भाषा | Updated: September 5, 2021 22:31 IST2021-09-05T22:31:35+5:302021-09-05T22:31:35+5:30

Former Union Health Secretary Keshav Desiraju passes away | पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू का निधन

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू का निधन

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन के पोते केशव देसीराजू का रविवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उन्होंने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने देसीराजू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन उसी दिन हुआ, जिस दिन उनके दादा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती होती है। सेवानिवृत्त नौकरशाह देसीराजू ने अपने काम में उत्कृष्टता के नये पैमाने तय किए और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देसीराजू ने महान शास्त्रीय गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी की जीवनी भी लिखी थी। स्टालिन ने कहा कि देसीराजू एक महान मानवतावादी थे, जिन्होंने दिव्यांग बच्चों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए विशेष कार्य किए और उनके कल्याण में गहरी दिलचस्पी ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी देसीराजू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, :"पिछले 57 वर्षों से मेरे प्रिय मित्र रहे केशव देसीराजू, एक उत्कृष्ट सिविल सेवक का अभी-अभी निधन हुआ है। यह कितनी दुखद विडंबना है कि जिस दिन देश में उनके दादा का जन्मदिन मनाया जा रहा है, उसी दिन वह हमें छोड़कर चले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Union Health Secretary Keshav Desiraju passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Former Union Health