पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का निधन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 12:53 IST2021-02-05T12:53:20+5:302021-02-05T12:53:20+5:30

Former senior PTI journalist SK Narayanaswamy passed away | पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का निधन

पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का निधन

बेंगलुरु, पांच फरवरी पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का संक्षिप्त बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां निधन हो गया।

नारायणस्वामी 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

उन्होंने पत्रकारिता की अपनी लंबी यात्रा के दौरान तिरुवनंतपुरम में पीटीआई के केरल ब्यूरो प्रमुख के तौर पर सेवाएं दीं और क्षेत्रीय प्रबंधक के तौर पर दक्षिण भारत में समाचार एजेंसी के संचालन का नेतृत्व किया।

वह नयी दिल्ली में पीटीआई के सहायक संपादक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए थे।

नारायणस्वामी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दो सप्ताह पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह संक्रमण से उबर गए थे लेकिन भारी मात्रा में दवाओं के सेवन से उनकी तबीयत पर असर पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former senior PTI journalist SK Narayanaswamy passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे