नयी दिल्ली, 29 जनवरी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को फिर से एक पत्र लिख कर शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई यथाशीघ्र दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि देश में तकरीबन सामान्य स्थिति है और यह जरा भी तर्कसंगत नहीं है कि क्यों उच्चतम न्यायालय वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अब तक सुनवाई कर रहा है।
उन्होंने प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि यदि इस बारे में फौरन कोई जवाब नहीं मिला तो वकील शीर्ष न्यायालय के प्रांगण में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सिंह ने इस संबंध में पहले भी प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।