पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

By पल्लवी कुमारी | Published: June 11, 2018 05:17 PM2018-06-11T17:17:12+5:302018-06-11T17:17:12+5:30

डॉक्टरों की सलाह के बाद वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए एम्स भर्ती कराया गया था। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में किया जाएगा।

Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition is normal, the decision on his discharge AIIMS | पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत अब ठीक, रुटीन चेकअप के लिए एम्स में हुए थे भर्ती

नई दिल्ली, 11जून: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्हें सोमवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल उन्हे अभी एम्स से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। एम्स के मुताबिक वह रुटीन चेकअप के लिए गए हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।


मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में किया गया। इससे पहले उनका रुटीन चेकअप घर पर ही किया जाता रहा है। 

वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।

वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition is normal, the decision on his discharge AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे