नयी दिल्ली: 31 अगस्त (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि देश ने स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया है। सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ।
हमारे देश ने स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों ने भारत सरकार में बहुत नजदीक के साथ काम किया। मैं उनके विवेक, व्यापक ज्ञान और सार्वजनिक जीवन के उनके अनुभव पर निर्भर करता था।’’
मनमोहन सिंह ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। प्रणब मुखर्जी का सोमवार को यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।
यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी। मुखर्जी 84 वर्ष के थे। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाषा हक हक माधव माधव