राजस्थान से पूर्व PM मनमोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, राज्यसभा में जाना तय!
By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 13, 2019 19:07 IST2019-08-13T19:07:22+5:302019-08-13T19:07:22+5:30
राजस्थानः डॉ. मनमोहन सिंह मंगलवार सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मौजूद थे.

राजस्थान से पूर्व PM मनमोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, राज्यसभा में जाना तय!
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. अब, चुनाव जीत कर या निर्विरोध, जैसे भी हो, उनका राज्यसभा में पहुंचना तय माना जा रहा है. अभी कुल 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं. यही नहीं, 12 निर्दलीय और बसपा के 6 विधायकों का भी उसे समर्थन प्राप्त है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के पास 120 से ज्यादा वोट हैं, जबकि चाहिए केवल 100 वोट.
डॉ. मनमोहन सिंह मंगलवार सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मौजूद थे. वहां से डॉ. सिंह सीधे जयपुर के मैरियट होटल पहुंचे, जहां उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. कुछ देर बाद वहां से डॉ. सिंह राजस्थान विधानसभा के लिए रवाना हो गए.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल 14 जून 2019 को समाप्त हो गया था. वे असम से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. अब फिर से राज्यसभा में प्रवेश के लिए उनके लिए राजस्थान सबसे सुरक्षित माना जा रहा था.
वैसे भी, राज्यसभा चुनाव के नजरिए से कांग्रेस के पास इस वक्त राजस्थान सबसे सुरक्षित राज्य है. यहां न केवल कांग्रेस के पास एमएलए का पर्याप्त संख्याबल हैं, बल्कि निर्दलीय सहित समर्थक दलों के एमएलए भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं. यही नहीं, राजस्थान में गुजरात जैसी राजनीतिक तोड़फोड़ की भी कोई खास गुंजाइश नहीं है.