पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने जेडीएस-भाजपा के सीट बंटवारे पर कहा, "मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है, कुमारस्वामी और अमित शाह चर्चा करेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 22, 2023 11:30 AM2023-09-22T11:30:30+5:302023-09-22T11:34:48+5:30

जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए जेडीएस और भाजपा के बीच सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है। इसके लिए एचडी कुमारस्वामी भाजपा नेता अमित शाह से बात करेंगे।

Former PM Deve Gowda said on JDS-BJP seat sharing, "This is not an issue for me, Kumaraswamy and Amit Shah will discuss" | पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने जेडीएस-भाजपा के सीट बंटवारे पर कहा, "मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है, कुमारस्वामी और अमित शाह चर्चा करेंगे"

फाइल फोटो

Highlightsपूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि जेडीएस-भाजपा के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा उनका नहीं हैदेवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी और अमित शाह सीट बंटवारे पर आपसी बात करेंगे एचडी कुमारस्वामी जेडीएस-भाजपा गठबंधन पर तभी सहमत होंगे, जब उन्हें चार सीटें मिलेंगी

नई दिल्ली:कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत अभी से गर्म होने लगी है। जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आगामी आम चुनाव के लिए सत्तधारी कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के साथ मजबूत गठबंधन बनाने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।

जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए जेडीएस और भाजपा के बीच सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है। इसके लिए एचडी कुमारस्वामी भाजपा से बात करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा, "यह मामला मेरे पास नहीं है। कुमारस्वामी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। वहां पर दोनों के बीच चर्चा होगी।"

देवेगौड़ा ने तमिलनाडु के साथ चल रहे कावेरी जल विवाद पर कहा, "मैंने आपको सदन के पटल पर बताया था। पांच सदस्यों को भेजें, जो तमिलनाडु या कर्नाटक से नहीं हैं। उन्हें जाने दें और वो स्थितियों का अध्ययन करें। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं कह दिया।"

जहां तक भाजपा और जेडीएस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का सवाल है तो इस पर एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि जेडीएस-भाजपा गठबंधन में हम कम से कम चार सीटों पर लड़ेंगे। कुमारस्वामी की इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह कुमारस्वामी की "व्यक्तिगत प्रतिक्रिया" है और अभी तक दोनों दलों के बीच इस मुद्दे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

हालांकि, कुमारस्वामी ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पर बातचीत हुई है और कर्नाटक के लोगों को इसकी जरूरत है क्योंकि कांग्रेस पूरे राज्य को लूट रही है।

कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा की टिप्पणी पर कहा, "कल की उनकी प्रतिक्रिया निजी है। अब तक सीट बंटवारे या किसी भी चीज़ पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम दो या तीन बार सौहार्दपूर्ण ढंग से मिले हैं। बाद में देखते हैं क्या होने वाला है।"

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता येदियुरप्पा ने शुक्रवार को दावा किया था कि जेडीएस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है और वह लगभग चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा नेता येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी प्रधानमंत्री मोदी से मिले और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें तय कर ली हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं।"

Web Title: Former PM Deve Gowda said on JDS-BJP seat sharing, "This is not an issue for me, Kumaraswamy and Amit Shah will discuss"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे