स्वस्थ हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चिंता की कोई बात नहीं: डॉ. हर्षवर्धन
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 11, 2018 22:43 IST2018-06-11T22:43:45+5:302018-06-11T22:43:45+5:30
लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।

स्वस्थ हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चिंता की कोई बात नहीं: डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, 11 जून। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। ताजा जानकारी के मुताबिक अब अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत में पहले से सुधार है और उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें कल यानी मंगलवार तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।
अटल बिहारी बाजपेयी की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत पहले से काफी बेहतर चिंता करने की कोई बात नहीं है।
He is fine, there is nothing to worry: Union Minister Dr Harsh Vardhan after visiting former PM Atal Bihari Vajpayee at AIIMS #Delhipic.twitter.com/mifEvh0YDL
— ANI (@ANI) June 11, 2018
यह भी पढ़ें: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को आज रात नहीं मिलेगा डिस्चार्ज, AIIMS में पीएम मोदी सहित शाह मौजूद
वहीं केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि, उन्हें यूरीन इन्फेक्शन के चलते भर्ती किया गया है। अब उनकी हालत स्थिर है। उम्मीद है कि कल तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि उन्हें नियमित जांच और परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार , एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कर रही है। अटल की तबियत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे।