फार्मा कंपनी के पूर्व अधिकारी ने हथौड़े और चाकू के हमलों से ली पत्नी और दो बच्चों की जान, खुद लगाया फांसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2019 15:29 IST2019-07-02T15:29:42+5:302019-07-02T15:29:42+5:30

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके घर मेड पहुंची और उसने घर की घंटी बजाई। जब कोई नहीं आया तो उसने खिड़की से झांका तो लाशें पड़ी थीं। उन्हीं लाशों के पास...

Former pharma exec slits throats of wife, kids before killing himself | फार्मा कंपनी के पूर्व अधिकारी ने हथौड़े और चाकू के हमलों से ली पत्नी और दो बच्चों की जान, खुद लगाया फांसी

पुलिस को प्रकाश की पैंट से एक सुसाइड नोट भी मिला।

दिल्ली से सटे गुड़गांव से एक दुखद और भयावह खबर है। यहां सेक्टर 49 स्थित उप्पल साउथ सोसायटी में एक ऐसा मर्डर केस घटित हुआ जिसमें मर्डर करने वाले ने पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले का नाम है डॉक्टर प्रकाश।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नौकरी के संकट और गुस्से के चलते हत्या करने और फिर सुसाइड करने का मामला लग रहा है। प्रकाश ने रविवार देर रात धारदार हथियार और हथौड़े से पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या कर दिया। 

पुलिस को प्रकाश की पैंट से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि 'मैं अपने परिवार को साथ लेकर चलने में असफल रहा, इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। कोई और नहीं।'

किसी समय फार्मा कंपनी के अधिकारी रहे डॉक्टर प्रकाश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया जबकि पत्नी, बेटे और बेटी के सिर पर कई गहरे जख्म पाए गए। उनकी गर्दन पर गहरे कट भी हैं। हमले का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बेटी जिसका नाम अदिति है उसके शरीर पर 12 जख्म मिले, बेटे आदित्य के सिर पर 8 हमले और पत्नी सोनू के जिस्म पर 19 कट के निशान मिले जिसमें अधिकतर वार सिर पर हुए हैं।

ये घटना उस वक्त सामने आई जब उनके घर मेड पहुंची और उसने घर की घंटी बजाई। जब कोई नहीं आया तो उसने खिड़की से झांका तो लाशें पड़ी थीं। उन्हीं लाशों के पास उनके 4 पालतू कुत्ते बैठे हुए थे।

प्रकाश के कपड़ों की जांच करने पर मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं अपने परिवार को संभाल नहीं पाया। इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। इसीलिए अब मैं सब खत्म कर रहा हूं।  

हाल ही में घट चुकी है ऐसी ही घटना-
दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में 42 साल के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को देर रात अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी उपेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वह पत्नी की बीमारी इस कदर परेशान था कि शुक्रवार रात उसने पत्नी व तीन बच्चों की चाकू से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी ने पत्थर काटने की मशीन से खुद के हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया।

Web Title: Former pharma exec slits throats of wife, kids before killing himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे