कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के OSD रहे गिरफ्तार गोपाल कृष्ण माधव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 14, 2020 05:14 PM2020-02-14T17:14:27+5:302020-02-14T17:17:28+5:30

सीबीआई ने बताया था कि माधव अगस्त 2003 में शिक्षा विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर भर्ती हुआ था और 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात है। 

former OSD to Manish Sisodia Gopal Krishna Madhav sends 14 days judicial custody in bribery | कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के OSD रहे गिरफ्तार गोपाल कृष्ण माधव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मनीष सिसोदिया के विशेष कार्य अधिकारी रहे गोपाल कृष्ण माधव (फाइल फोटो)

Highlightsगोपाल कृष्ण माधव को शुक्रवार (14 फरवरी) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गोपाल कृष्ण माधव की आज सीबीआई की हिरासत खत्म हो रही थी।

दिल्ली की एक कोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) रहे गोपाल कृष्ण माधव को शुक्रवार (14 फरवरी) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, गोपाल कृष्ण माधव की आज सीबीआई की हिरासत खत्म हो रही थी।

इससे पहले हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने माधव को विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान की अदालत में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने उनकी सीबीआई हिरासत बढ़ा दी थी। इससे पहले सीबीआई ने कथित बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए माधव को सात दिन की हिरासत में देने का अनुरोध किया था। 


एजेंसी ने कहा था कि ट्रांसपोर्टरों की लंबी सूची है जिनसे जीएसटी से छूट दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। सीबीआई के मुताबिक माधव दिल्ली सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग में अक्टूबर 2019 से तैनात थे और बुधवार को बिचौलिये से मिली सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 

बिचौलिया ने बताया था कि वह माधव की ओर से ट्रांसपोर्टरों से रिश्वत की राशि की वसूली करता था। बताया जा रहा है कि अभी तक मनीष सिसोदिया के मामले में संलिप्त होने के सबूत एजेंसी को नहीं मिले हैं। सीबीआई ने बताया था कि माधव अगस्त 2003 में शिक्षा विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर भर्ती हुआ था और 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात है। 

Web Title: former OSD to Manish Sisodia Gopal Krishna Madhav sends 14 days judicial custody in bribery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे