उप्र पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा मामले में पूर्व सांसद समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 27, 2021 16:52 IST2021-04-27T16:52:15+5:302021-04-27T16:52:15+5:30

Former MP, two arrested in violence case during up panchayat elections | उप्र पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा मामले में पूर्व सांसद समेत दो गिरफ्तार

उप्र पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा मामले में पूर्व सांसद समेत दो गिरफ्तार

बलरामपुर (उप्र), 27 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद दो पक्षों के बीच विवाद के चलते हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर और युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में मतदान के बाद रिजवान जहीर तथा कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह के समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया था।

इस बीच, रिजवान जहीर के समर्थकों की बढ़ती संख्या देखते हुए दीपांकर सिंह और उनके समर्थक अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। आरोप है कि इसके बाद अपने अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे के समर्थकों ने दीपांकर के वाहनों में आग लगवा दी और उन्हें क्षतिग्रस्त करवा दिया।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि आरोप है कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रिजवान जहीर और युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि रिजवान जहीर की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से बसपा समर्थित उम्मीदवार हैं, जबकि इसी क्षेत्र से कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं।

सोमवार को मतदान के दौरान देर शाम बेलीखुर्द गांव में रिजवान जहीर के दामाद रमीज अहमद और दीपांकर सिंह और उनके समर्थकों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में दोनों ही पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए। इसमें रिजवान जहीर के दामाद रमीज अहमद को भी चोटें आईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MP, two arrested in violence case during up panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे