पूर्व विधायक बी राघवन का निधन

By भाषा | Updated: February 23, 2021 15:24 IST2021-02-23T15:24:28+5:302021-02-23T15:24:28+5:30

Former MLA B Raghavan dies | पूर्व विधायक बी राघवन का निधन

पूर्व विधायक बी राघवन का निधन

तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक बी राघवन का मंगलवार सुबह यहां निधन हो गया।

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 69 वर्षीय राघवन का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा था।

माकपा राज्य समिति के सदस्य राघवन और उनके परिवर के कुछ सदस्य कई दिनों से कोल्लम जिले के परिप्पल्ली मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।

सूत्रों ने बताया कि निमोनिया के कारण हालत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां सरकारी मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह पौने पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

दक्षिणी कोल्लम जिले के सबसे प्रमुख वाम नेताओं में से एक, राघवन ने पहली बार 1987 में नेडुवथूर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था। 1991 में एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद 1996 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि 2006 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में फिर जीत दर्ज की।

राघवन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ राघवन एक यौद्धा थे, जिन्होंने निचले तबके के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA B Raghavan dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे