पूर्व न्यायाधीश लोहरा ने राजस्थान के लोकायुक्त पद की शपथ ली

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:08 IST2021-03-09T20:08:18+5:302021-03-09T20:08:18+5:30

Former Judge Lohra sworn in as Lokayukta of Rajasthan | पूर्व न्यायाधीश लोहरा ने राजस्थान के लोकायुक्त पद की शपथ ली

पूर्व न्यायाधीश लोहरा ने राजस्थान के लोकायुक्त पद की शपथ ली

जयपुर, नौ मार्च पूर्व न्यायाधीश प्रताप कृष्ण लोहरा ने मंलवार को यहां राजस्थान के नये लोकायुक्त पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां राजभवन में लोहरा को लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने लोकायुक्त पद पर लोहरा की नियुक्ति का राज्यपाल द्वारा जारी किया गया वारंट हिन्दी में पढ़कर सुनाया।

राजभवन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित सादे समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अनेक मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और लोहरा के परिजन मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस एस कोठारी का कार्यकाल सात मार्च 2019 को पूरा होने के बाद से राजस्थान में लोकायुक्त का पद खाली था। राजभवन ने 27 फरवरी को लोकायुक्त पद पर नियुक्ति के लिये आदेश जारी किये। पूर्व न्यायाधीश लोहरा अगले पांच साल के लिये राज्य के लोकायुक्त नियुक्त किये गये हैं।

इससे पहले कोठारी छह साल तक लोकायुक्त पद पर रहे। गहलोत सरकार ने मार्च 2013 में कोठारी को लोकायुकत नियुक्त किया था। उनका कार्यकाल 25 मार्च 2018 को पूरा हो गया था लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने उनका कार्यकाल पूरा होने से दो दिन पहले एक अध्यादेश के माध्यम से कार्यकाल तीन साल के लिये बढा दिया।

इसके बाद लोकायुक्त का कार्यकाल मार्च 2021 तक बढ गया था। वहीं मार्च 2019 में गहलोत सरकार ने फिर से लोकायुक्त के कार्यकाल को घटाकर पांच साल कर दिया जिसके चलते कोठारी को लोकायुक्त का पद छोडना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Judge Lohra sworn in as Lokayukta of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे