इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नारायणन ने कहा, सीबीआई को सच बताया है

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:38 IST2021-07-01T21:38:43+5:302021-07-01T21:38:43+5:30

Former ISRO scientist Narayanan said, has told the truth to CBI | इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नारायणन ने कहा, सीबीआई को सच बताया है

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नारायणन ने कहा, सीबीआई को सच बताया है

तिरुवनंतपुरम, एक जुलाई इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने 1994 के जासूसी मामले की साजिश के संबंध में सीबीआई को केवल सच बताया है और ''सच के सिवा कुछ नहीं'' बताया।

नारायणन ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मैंने केवल सच बताया और सच के सिवा कुछ नहीं बताया।'' हालांकि उन्होंने एजेंसी को क्या बताया, इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 30 जून को उनका बयान दर्ज किया न कि एक जुलाई को। साथ ही उन्होंने कहा कि वह नहीं बता सकते कि कल या उसके एक दिन बाद एजेंसी उनका बयान दर्ज करेगी या नहीं।

पूर्व वैज्ञानिक ने कहा, ''उन्होंने कल मेरा बयान दर्ज किया। आज (एक जुलाई को) वे मेरे पास नहीं आए। मुझे नहीं पता कि वे कल मेरा बयान दर्ज करेंगे या नहीं।''

उच्चतम न्यायालय ने 15 अप्रैल को 1994 के जासूसी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपने का आदेश देते हुए एजेंसी को मामले में आगे और जांच करने का भी निर्देश दिया था।

शीर्ष अदालत ने मामले में नारायणन के बरी होने के बाद 2018 में पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी के जैन की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। साथ ही उसने केरल सरकार को नारायणन को 'बेहद अपमान' सहने को मजबूर करने के लिये मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये देने का भी निर्देश दिया था।

जासूसी का यह मामला भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर कुछ गोपनीय दस्तावेजों को दूसरे देशों को दिए जाने के आरोपों से जुड़ा था। इसमें दो वैज्ञानिकों और मालदीव की दो महिलाओं समेत चार अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए। नारायणन को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब केरल में कांग्रेस की सरकार थी।

नारायणन उस समय इसरो में क्रायोजेनिक परियोजना के तत्कालीन निदेशक थे। उनके साथ इसरो के तत्कालीन उपनिदेशक डी शशिकुमारन को भी गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि केरल में तत्कालीन शीर्ष पुलिस अधिकारी ही नारायणन की गैरकानूनी गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार थे।

मामले के राजनीतिक मायने भी थे। कांग्रेस के एक तबके ने मुद्दे को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत के. करुणाकरण को जिम्मेदार ठहराया था जिन्हें अंतत: इस्तीफा देना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former ISRO scientist Narayanan said, has told the truth to CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे