'योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर', गोरखपुर जाते वक्त हाउस अरेस्ट होने पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

By अनिल शर्मा | Updated: August 21, 2021 14:27 IST2021-08-21T14:13:04+5:302021-08-21T14:27:11+5:30

अमिताभ ठाकुर ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे।

former IPS Amitabh Thakur house arrest on his way to Gorakhpur who announced to contest against cm y | 'योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर', गोरखपुर जाते वक्त हाउस अरेस्ट होने पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

'योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर', गोरखपुर जाते वक्त हाउस अरेस्ट होने पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

Highlightsअमिताभ ठाकुर ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थेबीच रास्ते में ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया

गोरखपुरःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें गोरखपुर जाने से रोका जा रहा है बातचीत जारी है। 

अमिताभ ठाकुर जानकारी देते हुए लिखा- पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है। गोमतीनगर सीओ ने गोरखपुर जाने से मना किया। बातचीत जारी। इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वह रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हैं।

अमिताभ ठाकुर पर रेप आरोपी का साथ देने का आरोप हैः पुलिस

अमिताभ ठाकुर ने सीओ को चिट्ठी सौंपते हुए एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने लिखा, यह चिट्ठी दी पर सीओ ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है।  जाने देने से बहुत डर रहे है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन पर रेप आरोपी का साथ देने का आरोप है। आरोपों की जांच चल रही है।

योगी पर अमिताभ ठाकुर का हमला

हाउस अरेस्ट होने के बाद ठाकुर ने एक और ट्वीट किया और गोरखपुर और अयोध्या यात्रा निरस्त करने को लेकर अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने लिखा- विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूं कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त. मेरे प्रति "वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट। जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा। साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना। योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है।

गौरतलब है कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया। अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था। अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं।

Web Title: former IPS Amitabh Thakur house arrest on his way to Gorakhpur who announced to contest against cm y

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे