ग्रेटर नोएडा के पूर्व जीएम, चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By भाषा | Published: February 24, 2021 11:13 AM2021-02-24T11:13:21+5:302021-02-24T11:13:21+5:30

Former GM of Greater Noida, fraud case filed against four others | ग्रेटर नोएडा के पूर्व जीएम, चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा के पूर्व जीएम, चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

नोएडा, 24 फरवरी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व जीएम समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये का मुआवजा और भूखंड हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया, ‘‘एक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र भाटी की शिकायत पर ईकोटेक-3 थाना में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व महाप्रबंधक (जीएम) रविंद्र तोंगड़, मकोड़ा गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह, उनकी पुत्रवधू श्वेता सिंह, मधु सिंह और गीता सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन हड़पने तथा करोड़ों रुपये का मुआवजा लेने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि तुस्याना गांव की 170 बीघा जमीन इससे पहले चकबंदी के दौरान ग्राम समाज के रूप में दर्ज की गई थी। वर्ष 1989 में सरकार ने टीपीए कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाने के लिए जमीन खरीदने की अनुमति दी थी। लेकिन, शर्तें पूरी नहीं करने पर साल 2006 में अनुमति को निरस्त कर दिया गया था।

आरोपियों ने साठगांठ कर उक्त जमीन को अपने और परिवार की तीन महिलाओं के नाम करा लिया। इसके बाद सरकारी अधिग्रहण में करोड़ों का मुआवजा, व्यावसायिक भूखंड और अन्य लाभ प्राप्त किया।

इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने वाले जितेंद्र भाटी ने बताया कि तुस्याना गांव में ग्राम समाज की करीब 200 बीघा जमीन है। बेनामा के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए उन्होंने सूचना के अधिकार (आरटीआई) का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former GM of Greater Noida, fraud case filed against four others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे