व्यापारी को लूटने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 20, 2021 00:15 IST2021-08-20T00:15:46+5:302021-08-20T00:15:46+5:30

Former Congress MLA's son arrested for robbing businessman | व्यापारी को लूटने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

व्यापारी को लूटने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने चार बार के कांग्रेस विधायक के बेटे और 10 अन्य को एक व्यापारी से 45 लाख रुपये की लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को 11 लोगों ने चेन्नई के रहने वाले चावल व्यापारी आनंदम से कथित तौर पर 45 लाख रुपये लूट लिए। उत्तर प्रदेश के हापुड़ निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे सत्येंद्र सिंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के 11 सदस्यों में शामिल हैं। 10 अन्य लोगों की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर के विनय तेजा (26), दीपक पालटा, आशीष, सुरेंद्र पाल, आयुष, विशाल, मनोज, राजीव त्यागी, अरविंद त्यागी और उनकी पत्नी रीना त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने अरविंद त्यागी के पास से 32 लाख रुपये और सत्येंद्र के पास से 1.3 लाख रुपये बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने बताया कि तीन देशी पिस्तौल, पांच कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Congress MLA's son arrested for robbing businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Congress MLA